खींवासर- पाराशर ब्राह्मण समाज के अराध्य देव महर्षि पाराशर का जन्मोत्सव गुरुवार को मनाया गया। अभिषेक, महाआरती, भजन संध्या समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुए। ब्रह्म चौक स्थित महर्षि वेदव्यास मंदिर में सुबह महर्षि पाराशर, सुखदेव, वेदव्यास और माता पिरवीजी का पंचामृत से अभिषेक कर आरती की गई तथा भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी लाभचंद पाराशर, अनुज पाराशर, संदीप पाराशर, सचिन पाराशर, विकास पाराशर, अनीष, मधुसूदन भाऊ, भानु पाराशर और महर्षि वेदव्यास पाराशर परिषद के अध्यक्ष प्रेमचंद पाराशर मौजूद रहे।
संवादाता- खींवासर नागौर, राज.
919828967336