Uncategorizedताज़ा ख़बरेंमंडला

नैनपुर नगर के बुधवारी बाजार में दिलीप बूट हाउस में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

शिवम यादव की रिपोर्ट नैनपुर नगर के बुधवारी बाजार मेन रोड स्थित दिलीप बूट हाउस मे शार्ट सर्किट से आग लग गयी, दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। रात 9 बजे के करीब दुकान मालिक जब दुकान बंद कर गया। उसके बाद आग लग गयी। वही बूट हाउस के बाजू की दुकानो में भी आग फैल गई। बाजू में कपड़े की दुकान तक आग फैल गई दुकान ओर समान जल गया। मौक़े पर दमकल वाहन पहुचा लेकिन पानी दुकान के अंदर नही जा पा रहा था। जिससे jcb मशीन से दुकान का शटर तोड़ा गया। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकानों का सारा सामान जल गया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!