*ASI सुरक्षाकर्मियों का सरहनीय कार्य–* फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत आज सोमवार को एक 10 वर्षीय नाबालिक मासूम बच्ची अपने माता पिता व घर छोड़ कर अपने वस्त्र थैले में रख कर आगरा के लिए रवाना होने के दौरान एक वाहन में बैठ गई। उसके बाद वाहन चालक ने पूछा कि बेटी आपको कहा जाना है और माता पिता कहा है वाहन चालक की बातों को सुनकर उक्त बच्ची रोने लगी ओर बोली की मुझे मेरे दादा जी से मिलना है/तो वाहन चालक ने उसे वाहन से उतारा और बोला बेटी माता पिता सहित आना घर जाओ तो वह बच्ची निराश होकर रोने लगी। इसी दौरान एएसआई विभाग सुरक्षा कर्मी कासिम खान एवं वीरेंद्र सिंह ने बच्ची को कुर्सी पर बैठाया और पानी पिलाया बच्ची के परिजनों को संपर्क कर उनको सुपुर्द किया।