Uncategorizedताज़ा ख़बरें

कोलकाता-पार्क सर्कस हत्याकांड: कैफे के अंदर युवक ने सड़क पर कर दी पूर्व पत्नी की हत्या! कलकत्ता में नृशंस हत्या

कोलकाता-पार्क सर्कस हत्याकांड: कैफे के अंदर युवक ने सड़क पर कर दी पूर्व पत्नी की हत्या! कलकत्ता में नृशंस हत्या
इस घटना से स्थानीय निवासी और राहगीर पहले तो स्तब्ध रह गए हालांकि इसके बाद उन्होंने इर्तिका को पकड़ लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक लड़की का नाम अरीबा इकबाल (24) है। युवती के पूर्व पति इर्तिका शाकिब नामक 29 वर्षीय युवक को कडेया थाने की पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

मालूम हो कि अरीबा और इर्तिका की शादी तीन साल पहले हुई थी तनावपूर्ण रिश्ते के चलते पांच महीने पहले दोनों ने तलाक ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज शाम अरीबा अपने दो-तीन दोस्तों के साथ पार्क सर्कस इलाके के एक कैफे में गई थी. कुछ ही देर में उनके पूर्व पति इर्तिका वहां आ गए कथित तौर पर इर्तिका ने वहां अरीबा को छेड़ना शुरू कर दिया दोनों के बीच बहस शुरू हो गई अचानक इर्तिका ने अपनी पूर्व पत्नी को चॉपर से पीटना शुरू कर दिया.अरीबा उस कैफ़े से बाहर निकली और जीवित रहने के लिए सड़क पर चली गई इर्तिका भी उसका पीछा करती है आरोप है कि युवक बाहर जाकर नसीरुद्दीन रोड स्थित अरीबा में रुका

इस घटना से स्थानीय निवासी और राहगीर पहले तो स्तब्ध रह गए हालांकि इसके बाद उन्होंने इर्तिका को पकड़ लिया अरीबा लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ी अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!