लुधियाना : थाना कोतवाली की पुलिस ने रेल्वे स्टेशन के सामने टायर मार्किट के निकट चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस को आरोपी से 5 मोबाइल बरामद हुए है। आरोपी की पहचान अनूप कुमार निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी शेरपुर कलां के रुप में हुई है। थाना प्रभारी मनिन्द्र कौर ने बताया कि हवलदार किरण कुमार को सूचना मिली कि आरोपी चोरी के मोबाइल के बेचने के इरादे से टायर मार्किट के निकट ग्राहक का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके से आरोपी को धर दबोचा। तलाशी दौरान आरोपी से चोरी के 5 मोबाइल बारमद हुए है।
प्रारंभिक पूछताछ दौरान पता चला कि आरोपी पेशेवर चोर है। जिस पर थाना फोकल प्वाइंट में भी चोरी के 3-4 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसे अदालत समक्ष पेश कर 2 दिन का रमिांड हासिल किया है। प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने मोबाइल कहां से चोरी किए है। इसके इलावा ओर भी मोबाइल बरामद होने की संभावना है। इस बात का खुलासा पुलिस रिमांड दौरान होगा।