कोलकाता-फूलबागान के केएमसी क्वार्टर में गांजा काटने के हथियार से सफाईकर्मी के बेटे की निर्मम हत्या. फूलबागान थाने की पुलिस ने घटनास्थल से आकाश को गिरफ्तारc करने के साथ हत्या में इस्तेमाल होनेवाला धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस को जांच में पता चला कि आकाश और नीतीश दोनों के पिता केएमसी में सफाई कर्मचारी हैं.काेलकाता में हृदयस्थल फूलबागान में केएमसी के स्वीपर क्वार्टर की छत पर दो युवकों के बीच छिड़े विवाद में एक युवक पर गांजा काटने में इस्तेमाल होनेवाले हथियार से अनगिनत प्रहार कर नीतीश रविदास (18) नामक युवक की हत्या कर दी गई. घटना फूलबागान थानाक्षेत्र में स्थित यूसी बनर्जी रोड में की है.खबर पाकर फूलबागान थाने की पुलिस वहां पहुंची और घटनास्थल से ही आकाश हरि (30) नामक हमलावर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
2,505 1 minute read