
*मतदाता निर्भीक होकर मताधिकार करें, जिला प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था के किए हैं मुकम्मल इंतजाम – जिला निर्वाचन अधिकारी।*
*28 जोनल मजिस्ट्रेट, 163 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर, केंद्रीय फोर्स, पुलिसकर्मी प्रत्येक गतिविधि पर रखेंगे पैनी नजर- अविनाश।*
*मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालने की कोशिश पड़ेगी भारी, मतदाताओं को डराने-धमकाने, मताधिकार का प्रयोग करने से रोकने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही- डीईओ।*
*50 प्रतिशत से अधिक मतदान केन्द्रों पर होगी बेवकास्टिंग, शेष पर वीडियो, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी- अविनाश।*
*मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी 06 मई जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 की मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु कृषि उत्पादन मंडी समिति से पार्टी रवानगी के दौरान विधानसभावार बने कार्मिक पंडाल का निरीक्षण कर मतदान कार्मिकों से संवाद करते हुये कहा कि पीठासीन, मतदान अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक संपन्न कराएं, मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पीठासीन अधिकारी को निर्वाचन आयोग ने समस्त अधिकार प्रदत्त किए हैं उक्त सीमा में पीठासीन अधिकारी का आदेश सर्वमान्य होगा, सभी मतदान कार्मिक निर्भीक होकर मतदान दिवस को पर्व के रूप में मनाकर निष्पक्ष रहकर शान्तिपूर्ण ढंग से मतादन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें, मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका मतदान कार्मिकों को निभानी है, आप सब निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर अपने-अपने बूथ पर स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें।
श्री सिंह ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु जनपद की विधानसभा 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किशनी एवं 110-करहल में स्थापित कुल 1646 मतदेय स्थलों पर निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिक रवाना हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र वातावरण में संपन्न कराने हेतु शांति व्यवस्था के दृष्टिगत फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है, मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल के साथ भारी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जनपद के 850 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी, 350 केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये गये हैं, इसके अतिरिक्त संवेदनशील केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, शेष केन्द्रों पर वीडियोग्राफर तैनात रहकर निरतंर रिकॉर्डिंग करेंगे, जिसकी ज़द में प्रत्येक कार्मिक होगा, मतदान केंद्रों की प्रत्येक गतिविधि पर सीधे जिला मुख्यालय पर बने कन्ट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी, निर्वाचन आयोग भी सीधे मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेगा। उन्होने कहा कि मतदान कार्मिकों, मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों पर समस्त मूल-भूत सुविधाएं यथा पीने हेतु स्वच्छ पानी, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, धूप से बचाव हेतु शामयाना, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी हैं, प्रत्येक बूथ पर ओ.आर.एस., मेडिकल किट की उपलब्धता के अतिरिक्त 28 मेडिकल मोबाइल टीम भी गठित की गयीं हैं, जो निरतंर भ्रमणशील रहकर बूथ पर जाकर मतदान कार्मिकों, मतदाताओं से स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करेंगी यदि किसी को कोई समस्या होगी तो तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निर्भीक वातावरण में संपन्न कराने हेतु संपूर्ण जनपद को 02 सुपर जोन, 28 जोन, 163 सेक्टर में विभाजित किया गया है। विधानसभा मैनपुरी को 06 जोन, 40 सेक्टर में, विधानसभा भोगांव को 07 जोन, 39 सेक्टर, विधानसभा किशनी को 06 जोन, 40 सेक्टर तथा विधानसभा करहल को 09 जोन, 44 सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक जोन में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक सेक्टर में 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, संवेदनशील, अति संवेदनशील केन्द्रों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है। उन्होने कहा कि यदि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्थान पर शांति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या उत्पन्न हुई तो 05 मिनट के अंदर कोई न कोई वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद होगा और मतदान प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही होगी।
श्री सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाता जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है, ऐसे मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको, डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लि.मि. कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदो, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मताधिकार कर सकते हैं।
पार्टी रवानगी के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, उप जिलाधिकरी सदर, करहल, भोगांव, किशनी, कुरावली, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार द्विवेदी, संध्या शर्मा, प्रसून कश्यप, राम नारायण, डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, सचिव मंडी पंकज कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।