Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

*तालाब के समीप पढ़ा मिला युवक का शव।।परिजनों ने हत्या की आशंका की जाहिर

*तालाब के समीप पढ़ा मिला युवक का शव।।परिजनों ने हत्या की आशंका की जाहिर*

*मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*

मैनपुरी। थाना करहल क्षेत्र में सोमवार की सुबह गांव बालो ने तालाब के समीप एक युवक का शव देखा तो । सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। छानबीन के बाद शव की पहचान राउरी चमरपुरा निवासी के रूप में हुई । वहीं घटनास्थल से करीब दो किमी दूर युवक की बाइक पड़ी मिली। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।मौत का कारण जानने कि लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

ग्रामीणों के अनुसार बताया गया कि सोमवार की सुबह खेत की ओर जा रहे थे। तभी तालाब किनारे एक युवक को बेसुध हालत में पड़ा देख रुक गए। पास जाकर देखा तो एक युवक का शव था। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान के प्रयास किए। लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी। कुछ देर बाद गांव राउरी चमरपुरा के एक परिवार ने पुलिस को बताया कि शव नरेंद्र यादव (42) का है। बताया कि घटनास्थल से करीब दो किलो मीटर दूर गांव रानीपुर के पास उसकी बाइक मिली है। युवक रविवार की शाम को बाइक को लेकर निकला था। पूछताछ में मृतक के परिजन ने बताया कि उन्हें आशंका है कि किसी ने हत्या करने के बाद शव को तालाब के पास फेंका है। बाइक दो किलो मीटर दूर कैसे पहुंची। इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। हत्या की आशंका व्यक्त किए जाने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। सीओ करहल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद ही मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!