बाबा साहेब अंबेकर स्मारक समिति व बोधिसत्व डा•बाबासाहेब अंबेडकर बुद्धिस्ट सेमिनेरी ऊॅटखाना के संयुक्त तत्वावधान मे बुद्ध जयंती के अवसर पर 23 से 25 मई तक दीक्षाभूमी नागपुर मे बुद्ध महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।23 मई को शाम6बजे सौ बालको को श्रामणेर की दीक्षा दी जायेगी।स्मारक समिती के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई ने इसकी जानकारी दी।श्रामणेर दीक्षा लेकर तथागत बुद्ध के धम्म का पालन करने का निर्णय लेंगे। श्रामणेर का निवासी प्रशिक्षण दीक्षाभूमी स्मारक समिती ऊॅटखाना शाखा के बुद्धिस्ट सेमिनरी मे होगा।शाविर के दौरान भदंत धम्म सारथी बुद्ध,धम्म वसंघ के विषय मे मार्गदर्शन देगे।भदंत ससाई की अध्यक्षता मे शुक्रवार 24 मई को शाम 6बजे भदंत धम्म सारथी,भदंत नागवंश भदंत धम्म प्रकाश,भदंत धम्म विजय भिक्षुणी संपिया व भिक्षु संघ करूणा शांति मैत्री बुद्ध के कल्याणकारी मार्गो पर प्रवचन देगे। शनिवार 25 मई को शाम 6बजे प्रबुद्ध बागडे और गायक कलाकारो की तरफ से प्रबुद्ध हो मानवा बुद्ध-भीम गीत प्रस्तुत किया जयेगा।साथ ही अंगुलीमाल,आम्रपाली लघुनाटक व भीम गर्जना नृत्य होगा । बालको को श्रामणेर बनाने के इच्छुक पालकगण इदौरा बुद्ध विहार व बुद्धिस्ट सेमिनरी ऊॅटखाना मे संपर्क कर सकते है।

2,512 1 minute read