खींवसर- नागौर के खींवसर में श्री सेनजी महाराज का 724वें जन्मदिवस पर सेन समाज के आराध्यदेव सेनजी महाराज का जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सायं काल आरती के पश्चात जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें सत्यनारायण पंवार ने गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। स्थानीय कलाकार ने भाग लिया। सेन समाज ट्रस्ट के सुंदरलाल छापरवाल, जयंती समारोह अध्यक्ष विजय गहलोत सेन छात्रावास अध्यक्ष प्रहलाद पवार, लीलाधर सेन, नरेंद्र गहलोत, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश टोगसिया, सत्यनारायण टोगसिया, जालाराम डेह, धनराज सेन, बैजनाथ, प्रेमचंद सोलंकी, अनिल टांक, जितेंद्र टाक आदि सेन समाज के लोग उपस्थित रहे। रविवार सुबह 8:15 बजे गिनाणी बगेची से प्रभात फेरी निकाली गई ।
संवादाता- अमित शर्मा, खींवसर, नागौर, राज.
919828967336