
*मथुरा थाना राया–*
*मथुरा में 24 घंटे में मिला दूसरा शव, बंद बक्से में मिली अधजली युवक की सिर कटी लाश–* मथुरा में 24 घंटे के अंतराल में युवक युवती के अलग-अलग स्थान पर अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शुक्रवार को गोवर्धन थाना क्षेत्र में युवती का अधजला शव नहर की पटरी के पास मिला था तो शनिवार को राया क्षेत्र में एक लोहे के बंद बक्से में युवक का अधजला शव मिला है। 24 घंटे में दो शव मिलने के बाद पुलिस सकते में आ गई।
थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत अलीगढ़ मथुरा मार्ग पर पुलिस चौकी विचपुरी और ग्राम आयेरा के बीच सड़क किनारे लोहे के बक्से में एक युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है युवक के गले को किसी धारदार हथियार से काटा गया है। मृतक की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। शव को जिस तरह से बक्से में रखा गया। उसे देखकर लग रहा है कि युवक की पहले गला काटकर हत्या की गई।और फिर पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को बक्से में रखकर जलाने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राया अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
शुक्रवार को गोवर्धन थाना क्षेत्र में मिले युवती के शव और शनिवार को राया थाना क्षेत्र में मिले युवक के शव को देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है। कि यह कहीं ऑनर किलिंग से जुड़ा मामला तो नहीं। दोनों शव एक ही तरीके से मिले हैं। युवती का शव भी अधजली हालत में था तो युवक का शव भी अधजली हालत में है। युवती और युवक के बीच कोई संबंध तो नही है। ऐसे ही कई सवालों की पुलिस जवाब तलाश रही है।