खींवसर- आमजन की जन आधार संबंधी समस्याओं के निस्तारण करने के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी जेठाराम गोदारा ने बताया कि अभी जनाधार पोर्टल के जरीए राज्य और केन्द्र सरकार की करीब 160 योजनाएं जुड़ी हुई है तथा आमजन को जन आधार से सम्बन्धित समस्या के सम्बन्ध में उनसे व सहायक प्रभारी संगणक राजीव सिंह से कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है। ब्लॉक स्तर पर समाधान नहीं होने पर जिला स्तर के हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
संवादाता- अमित खींवासर, नागौर, राज.
919828967336