Uncategorizedताज़ा ख़बरें

टोल से गुजरने वाले वाहन चालकों को चिलचिलाती गर्मी में मिला मीठा शरबत एवं शीतल जल, बोले- थैंक्यू, फिरोज़ खान

टोल से गुजरने वाले वाहन चालकों को चिलचिलाती गर्मी में मिला मीठा शरबत एवं शीतल जल, बोले- थैंक्यू, फिरोज़ खान
पाली : अप्रैल की उमस भरी चिलचिलाती गर्मी में दोपहर को जब दूर-दूर तक पानी नहीं मिलता तब शीतल जल मिल जाए तो मन भी तृप्त हो जाता है। साथ ही नीबू पानी और शर्बत वितरण के दौरान सिंगल यूज ग्लास का प्रयोग करते के बारे में जानकारी दी गई,सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने बताया कि हाईवे पर कार्य कर रहे श्रमिकों,टोल कर्मचारियो के साथ टोल से गुजरने वाले वाहन चालकों राह चलते लोगों को भी शीतल जल, शर्बत, छाछ का वितरण किया जा रहा है। जिससे दूर से आने वाले चालकों को गर्मी से राहत प्रदान हो सके। ये सेवाएं निरंतर रूप से ग्रीष्म ऋतु में चलती रहेगी इस मौके पर नुसरत ख़ान, गोपाल, खुशाल, मोहित, कैलाश, अमर सिंह सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे
दिनांक 03/05/2024

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!