
लालगंज रायबरेली -उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले रायबरेली जिले की सबसे बड़ी व्यापारिक मंडी व व्यवसायिक केन्द्र लालगंज रेलवे स्टेशन जो प्रयागराज उन्नाव रेलवे खंड पर स्थित है ,एक अदद दूरगामी ट्रेन के इंतजार में कई दशकों से इंतजाररत है। प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी व्यापारिक गतिविधियों, शिक्षा व नौकरी के लिए दूरस्थ शहरों में आवागमन होता रहता है व कई दशकों से दूरगामी ट्रेने के संचालन के लिए मांग की जा रही है किंतु अभी तक एक भी नयी ट्रेन का संचालन नहीं किया जा सका यदि एकमात्र पुरानी ट्रेन ऊंचाहार एक्सप्रेस को छोड़ दिया जाए। केवल सुबह व शाम ही कुछ चंद ट्रेने लोकल शहरों के लिए चलायमान है।दिन में एक भी ट्रेन न चलने से लालगंज रेलवे स्टेशन सूना व बेबस पड़ा रहता है ।कई राजनीतिक पार्टियों ने भी नयी ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया किंतु वह सब ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। यदि दिन में भी कुछ ही ट्रेनो का संचालन इस रेलवे खंड पर कर दिया जाय तो हजारों लोगों को स्वरोजगार की भी व्यवस्था हो सकती है।