
कौशांबी से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री मतेश चंद्र सोनकर ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उन्होंने पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव पर खुद और सोनकर समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने सोनकर समाज से सपा को वोट न करने की अपील की है।