
अयोध्या
चिल चिलाती धूप में लू के थपेड़ों झेलते हुए 84 कोसी परिक्रमार्थियों का क्षेत्रवासियों ने जगह जगह स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा एव स्वास्थ्य को लेकर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
परिक्रमार्थियों का जत्था देर शाम आगागंज संस्कृत विद्यालय में रात्रि विश्राम के लिए प्रवेश किया। इसके बाद समाज सेवी श्री राकेश सिंह व उनके सहयोगियों ने बड़े ही गर्म जोशी के साथ दूर दराज से आए हजारों संतो का स्वागत किया।श्री महंथ गया दास जी महराज के आदेशानुसार देर शाम जत्था अपने निर्धारित पांचवे पड़ाव स्थल पर पहुंच गया। वरिष्ठ समाज सेवी श्री सिंहजी व उनके सहयोगी राम नरेश,भोला वर्मा,आशू सिंह,तुलसी राम गोस्वामी,जय राम गिरि,शिव कुमार,बाबा सीता राम गोस्वामी,आदि ने जलपान, भोजन आदि व्यवस्था किया।