ङीङवाणा-कुचामनताज़ा ख़बरें

नर्सिंग छात्रा ने दिखाया हौसला चलती ट्रेन में कराया प्रसव

मरुधर एक्स्प्रेस का मामला...मुसाफिर बने दो जिन्दगियों के साक्षी

जोधपुर से वाराणसी जा रही मरुधर एक्स्प्रेस का समान्य कोच बुधवार को सवारियों से खचाखच भरा था ।
सांभर से फूलेरा चल रही ट्रेन में दोपहर करीब 12 बजे एक महिला के कहराने की आवाज सुनकर सवारियों में अफरा -तफरी मच गई ओर ट्रेन में चाय पानी बचने वाले चिल्लाकर सभी को आग्रह किया कि महिला को प्रसव होना वाला है।
यह सुनकर ट्रेन में सफर कर रही नर्सिंग छात्रा निशा चौधरी ने हौसला दिखाया ओर प्रसूता को सीट से उठाकर टॉयलेट में ले गई।
इसके बाद महिलाओं से मदद लेकर दौड़ती ट्रेन में सुरक्षित प्रसव कराकर प्रसूता व बच्चे को जीवन दान दिया।
जब नवजात व प्रसूता को बाहर लाया गया तो नज़रा ऐसा था मानो लेबर रूम से जच्चा बच्चा सुरक्षित बाहर आये हो।
पूरी बोगी में खुशी का माहौल था ट्रेन में बैठी महिलाएं बच्चे को बार गोद में ले रही थी। निशा ने काफी देर तक नवजात को अपने पास रखा। बाद में माँ को सौप कर अस्पताल भिजवा दिया।
*जोधपुर से बनारस जा रही थी बिहार निवासी प्रसूता*
रतनपट्टी पोस्ट घोंसल जिला रोहतास बिहार निवासी साक्षी मरुधर एक्स्प्रेस में 16 महा के बच्चे के साथ जोधपुर से बनारस के लिए अकेले यात्रा कर रही थीं।

*जबलपुर जा रही थी छात्रा निशा*
ङीङवाणा-कुचामन जिले में परबतसर के भादवा गांव की रहने वाली छात्रा निशा चौधरी जबलपुर यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग कर रही है। दयोदय एक्स्प्रेस में बैठने के लिए वह कुचामन से फूलेरा आ रही थी इसी दरमियान रास्ते में यह वाक्या हो गया। बाद मे वह दयोदय एक्स्प्रेस में बैठाकर जबलपुर के लिए रवाना हो गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!