_ सिसवा बाजार_ महराजगंज_ वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से_ रवि कुमार कि रिपोर्ट _ यह मामला बरवाकला पावर हाउस का है जो कि विधुत वितरण मंडल महराजगंज उपभोक्ता रविन्द्र कुमार निवासी बरवाडिगंम्बर का है परिसर पर 1 किलो वाट का घरेलू कनेक्शन है जिसका समय समय से भुगतान कराया जाता है उपभोक्ता अपने मकान में एक छोटा सा दुकान का व्यवसाय करके अपना जिविका चला रहा है लेकिन आर्चाय संगिता के दौरान बिना बकाये के ही उपभोक्ता का लाइन भीषण गर्मी में पिछले चार दिन से लाइट काट दिया गया है और 2 लाख का जुर्माना लगाने के नाम पर 10000 रुपये में मामला रफा दफा करने के नाम पर उपभोक्ता को उत्पिडन किया जा रहा है |
2,503 Less than a minute