
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को दिया अंजाम 35 हजार नगदी और जेवर पर किया हाथ साफ*
मैनपुरी।बिछवां थाना क्षेत्र में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवर चुरा लिए। मकान स्वामी अपने परिजनों के साथ साथ एक शादी समारोह में गए हुए थे। वापस आने पर चोरी जानकारी हुई। ग्रह स्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस चोरी की बरदात की जांच कर रही है।
थाना बिछवां क्षेत्र के ग्राम करीमगंज निवासी हरिभान सिंह ने चोरी की तहरीर थाना में दी। बताया कि वह रविवार को अपने मकान में ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे। सोमवार सुबह जब वह घर वापस लौटकर आए तो मकान का दरवाजा खुला देख भौंचक्के रह गए। अंदर जाने पर घर में चोरी होने का पता चला। चोर बक्सा में रखे 35 हजार रुपए, सोने का पैंडल, हाय, चांदी के खड़ुआ व करधनी चोरी कर ले गए। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।