श्री परम पूज्य अनोपस्वामी महाराज का 176वा जन्मोत्सव जाखोड़ा बांगडी और सिरोही में और भी जगह पर बड़ी धूम धाम से मनाया गया
राजस्थान के जाखोडा मे 21 की रात को मेला हुआ उसमे केबिनेट मंत्री जोराराम जी ने भी उपस्थिति दी और 22 को सुबह हजारों की संख्या में सोभायात्राये सिरोही बागड़ी और सिरोही मे निकाली गई और शाम को सिरोही मे मेला हुआ वहा भी हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और मेले को सबोधित करते हुए अमृतलाल अध्य्क्ष ने बताया कि धरती माता जिंदा जीव हे धरती माता व पर्यावरण ओर सारी जीवाजून की रक्षा करना हमारा धर्म है और धरती माता को दुखी करने वाले शेतानो को सजा मिलनी चाहिए उसके लिए ग्रंथ जगतहितकारणी की बातो पर लोगो को ध्यान देने को कहा कुदरत किसीको किसी तरह का दुख नही देता कुदरत तो सबके ऊपर दया रखता हे किसको तकलीफ नही देता हे पर पूरे संसार पर राज करने की मंशा हिंदुस्तान के सौदागर महाजन बनियो की हे जिसके लिए बनिए दिल्ली मंडल से उठकरदरियाओ की बीच किसी गुप्त टापू पर स्वर्ग नरक बनाया है ये जिसकी पहचान हमारे वेद शास्त्र भी करते हे की किसी जगह स्वर्ग नरक हे वो उन्होके पाप करने की जगह हे।
