क्षत्रिय कुमावत समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न
11 जोड़े बंधे विवाह बंधन में
रिपोर्टर-मोहन लाल
निम्बाहैडा क्षत्रिय कुमावत समाज का मंगलवार को दशहरा मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।
श्री चारभुजा नाथ की बारात के साथ में दस जोड़े भी हुए शामिल समाज के पंचों ने दिया आशीर्वाद। समाजसेवी रमेश कुमावत ने बताया कि ठाकुरजी की बारात गांव रठांजना श्री राधाकृष्ण मन्दिर से तुलसी विवाह के लिये गोपालजी पिता केशुरामजी बारोदिया, निम्बाहेड़ा के यहां सामुहिक विवाह सम्मेलन में आई । इसी के साथ वर-वधू आगमन हुआ। जिसमे पंचों द्वारा 40 गांव के लोगों ने बारात की अगवाई कि ओर श्री चारभुजा नाथ के जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा के साथ बिन्दौली- तुलसी जी एवं ठाकुरजी सहित नव वर-वधुओं के साथ निकाली गईं ।
इसी प्रकार ध्वज पताक समाज के प्रकाश कुमावत निम्बाहेड़ा वाले लेकर चल रहे थे।
श्री ढाबेश्वर महादेव प्रारम्भ हुई बिन्दौली में बैंड बाजे के साथ महिलाएं पुरुष नाचते गाते हुए चल रहे थे। हजारों की संख्या में सभी समाज के लोग बिन्दोली में शामिल हुए।
बिन्दौली निम्बाहेड़ा शहर के दशहरे मैदान से शुरू हुई जो की निम्बाहेड़ा के मुख्य मार्ग कासोद दरवाजा , बस स्टेशन, परशुराम सर्किल चंदन चौक पंचोली चौराहा मोती बाजार सब्जी मंडी होती हुई जावद दरवाजे से पुन: दशहरे मैदान पहुंची जिसके बाद तोरण, वर वधु को वर माला का प्रोग्राम किया गया । सभी समाज के आए लोगों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई गईं । विवाह सम्मेलन में आए नव विवाहित जोड़ों को पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना व समाजजनों ने शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।
विवाह सम्मेलन में अध्यक्ष गोपाल बरोदिया, कोषाध्यक्ष दिनेश वारी, प्रकाश कुमावत,केसरी मल कुमावत, लक्ष्मी लाल एडवोकेट, जगदीश कुमावत,चुन्नीलाल जी सचिव गिरधर लाल कुमावत,रामलाल ठाकुर कुमावत,राजू भाई कुमावत,भवर लाल आवरिया चरलिया, चांद खेड़ा कैलाश पटेल, चांद मल कुमावत गादोला,मांगीलाल कुमावत, मांगीलाल कुमावत,दिनेश कुमावत, विक्की अशोक कुमावत, नारायण लाल कुमावत, पटेल केसुरम कुमावत, गोपाल कुमावत, मांगीलाल मार्बल आर्ट आदि समाजजन उपस्थित थे।