अयोध्या
शहर के वजीरगंज जप्ती स्थित होटल राज पैलेस के बगल गायत्री मेडिकल स्टोर की तरफ से महिलाओ के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे स्त्री व प्रसूत्री रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता त्रिपाठी ने महिलाओ की जाँच कर दवाई दिया और स्वास्थ रहने के लिए अच्छी खान पान व व्यायाम करने की सलाह दिया।डॉ सरिता त्रिपाठी ने कहा कि इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का मेन उद्देश्य गरीब असहाय लोगो की सेवा करना है जो महिलाये पैसे के अभाव मे अपना इलाज नहीं करवा पाती है उनकी जाँच व परामर्श निशुल्क है और दवाई पर काफ़ी छूट दिया गया है. महिला स्त्री व प्रसूति की रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता त्रिपाठी वजीरगंज जपती स्थित गायत्री मेडिकल स्टोर मे प्रतिदिन शाम 5बजे से 7 बजे तक मरीजों को चिकित्सा सेवा देगी। इस निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे से हुआ।और दोपहर 2 बजे तक मरीजों को देखा गया. इस कैम्प मे लगभग 70मरीज देखे गये. गायत्री मेडिकल स्टोर के प्रबंधक संदीप त्रिपाठी ने बताया कि हमारे यहाँ जन औषधि दवाईया ज़ी लैब पर 90%तक बचत करे उन सभी दावों पर 5 से 15 परसेंट की छूट है यहां पर अंग्रेजी और आयुर्वेदिक सभी दवाई उपलब्ध हैं हमारे यहां 2 किलोमीटर के अंदर होम डिलीवरी भी की जाती है।
2,515 1 minute read