
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा जैसलमेर शहरी क्षेत्र में वार्डों में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क कर आगामी 26 अप्रैल को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में कांग्रेस को वोट देना की अपील की।
शहरी कार्यकर्ताओं द्वारा वाल्मीकि कॉलोनी,गांधी कॉलोनी,छप्पर पाड़ा,छिपा पाड़ा,खत्री पाड़ा,नाथानी पाड़ा,गांधी कॉलोनी विस्तार,आदि वार्डों में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ,कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीन फकीर,उपाध्यक्ष सुमार खान,देवकाराम माली,नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, खट्टन खान,प्रेम भार्गव,पमुमल भार्गव,प्रतापचंद दैया,दिलीप सिंह,रमेश कुमार भार्गव,नेमीचंद भार्गव,अशोक बारासा,एडवोकेट भवानीशंकर,जैनाराम सत्याग्रही,राणु गोयल,आनंद सिंह देवड़ा,साजिद अली,मंगल धोबी,खेताराम,किरण गर्ग,नरसिंगा राम ,इकबाल भाई आदि मौजूद रहे