किशनगंजताज़ा ख़बरेंबिहार

मल्लिकार्जुन_खड़गे ने कहा के कांग्रेस के जमाने में तेल से लेकर आटा तक सस्ता मिलता था,

सबका को बर्बाद कर मोदी जी ने छोड़ा है, नोटबंदी से लेकर जीएसटी के जरिए बर्बाद किया-

किशनगंज के लोहागाढ़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी रैली, सांसद डॉ मो जावेद के समर्थन में चुनावी सभा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पूर्व विधायक तौसीफ आलम मंच पर मौजूद, हजारों की संख्या में रैली में जुटे लोग|
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन_खड़गे ने आमजनों को सम्भोधित करते हुए किशनगंज लोकसभा उम्मीदवार डॉक्टर जावेद साहब को भारी मतों से वोट देकर विजय बनाने की अपील किए।

वही.मल्लिकार्जुन_खड़गे ने कहा के कांग्रेस के जमाने में तेल से लेकर आटा तक सस्ता मिलता था, मोदी राज में कीमतें आसमान छू रही हैं, सबका को बर्बाद कर मोदी जी ने छोड़ा है, नोटबंदी से लेकर जीएसटी के जरिए बर्बाद किया- UPA सरकार ने किशनगंज को AMU सेंटर दिया, उद्घाटन सोनिया गांधी जी ने की थी, 10 साल में मोदी सरकार कैंपस नहीं बना सकी-तेजस्वी यादव का चाचा नीतीश कुमार पलटूराम है, बार बार पाला बदलते रहते हैं, अब वो आरएसएस की गोद में गया है, जाने दो- बिहार जीते तो देश जीत लेंगे, क्रांति की भूमि रही है बिहार-राहुल गांधी का कहना है नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोला हैं, मोदी जी का कहना है खाली नफरत फैलाओ-कांग्रेस के हर वोटर हमारे कार्यकर्ता हैं, आप हर घर में जाएं, लोगों को समझाएं किसको वोट देने से क्या लाभ होगा, हमारी गुजारिश होगी, हमारा मेनिफेस्टो देखिए और पंजा को मजबूत कीजिए-ये चुनाव है देश को बचाने का, ये चुनाव है जम्हूरियत को बचाने का, ये चुनाव है संविधान को बचाने का-कोई धर्म के नाम पर आपको भड़काएगा, कोई जाति के नाम पर भड़काएगा, कोई आपको क्षेत्र के नाम पर भड़काएगा, अगर आप झांसे में आ गए तो भारी नुकसान होगा-मोदी जी झूठों के सरदार हैं, हर साल 2 – 2 करोड़ नौकरी का वादा कर कुछ नहीं दिया, कांग्रेस की सरकार ने अपने सारे वादे पूरे किए हैं-मोदी के झूठ से छुटकारा पाना है तो कांग्रेस को मजबूत करना होगा, किशनगंज वालों को कांग्रेस उम्मीदवार को चुनना होगा- और उन्होंने कहा. मैं 50 साल से चुनाव जीत रहा हूं, अपने करियर में 11 बार चुनाव लड़ चुका हूं, सोनिया गांधी के कहने पर 82 साल की उम्र में राजनीति में हूं, मरते दम तक मोदी की विचारधार से संघर्ष करता रहूंगा-डरना नहीं है, लड़ना है, सरकार के हर उस फैसले पर आवाज बुलंद करनी है जो आपके हित में नहीं है, मोदी की गारंटी की झांसे में नहीं आना है, पिछले दो चुनाव से जुमला साबित होते देखा हूं-देश को नेहरु जी कारखाना दिया, संविधान बनाया, बड़े बड़े बांध बनाएं, AIIMS, IIT, IIM जैसी संस्थान दिए, कांग्रेस ने देश के निर्माण में क्या क्या नहीं किया. 55 साल में हमने सुई से लेकर हाईवे तक बनाए, आजादी के पहले देश में क्या था, कांग्रेस ने राष्ट्र का नवनिर्माण किया है, रोजगार दिया, संभावनाएं पैदा की है-इसलिए सबको मिलकर किशनगंज से डॉक्टर जावेद आज़ाद को भारी मतों जीत हासिल करवाना है और यही नहीं पुरे बिहार मे इंडिया गठबंधन का साथ देना है|

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!