Uncategorizedताज़ा ख़बरें

भभुआ मंडल कारा के समीप सार्ट सर्किट के कारण लगी आग

भभुआ मंडल कारा गार के समीप बिजली के सार्ट सर्किट के कारण लगी आग

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट।                                                              कैमूर भभुआ शहर के मंडल कारा गार के समीप शुक्रवार के शाम सार्ट सर्किट के कारण लगी आग मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां लगी आग पर काबू पाया गया मंडल कारा के समीप से बिजली के तार गुजरने के करण सार्ट सर्किट होने से वहां पेड़ों में आग लग गई इसकी सूचना अग्नी समन विभाग को दी गई  फौरन मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां फौरन आग पर काबू पाया गया यह बताते चलें कि कैमूर भभुआ शहर में आए दिन एसी घटनाएं होती रहती हैं इस्से बिजली विभाग के द्वारा बरती जा रही लापरवाही सामने आई है एसी घटना इस्से पहले भी कयी बार हो चुकी है कुछ दिन पहले सदर थाने के बगल में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई दुसरी घटना राम नौमी पर्व के दिन एकता चौक पर बिजली के तार कुटने की घटना सामने आई और शुक्रवार को यह घटना हुआ जबकी जिला अधिकारी के सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद भी लापरवाही बरती जा रही है यह एक बड़ी चुनौती है एक बड़े हादसा के तरफ़ इशारा हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!