भाजपा मंचेर्याला जिला अध्यक्ष रघुनाथ वेराबेली ने श्री राम नवमी के सम्मान में मंचेर्याला और नासपुर कस्बों के विभिन्न मंदिरों में आयोजित श्री सीतारामचंद्र स्वामी कल्याण महोत्सव समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई और तीर्थप्रसाद ग्रहण किया गया।
2,502 Less than a minute