आगरताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसुसनेर

अभ्यारण में विराजित मीरा माधव मंदिर पर श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी 17 अप्रैल को

सुसनेर/- 16 अप्रेल, विश्व के प्रथम गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महोत्सव में चल रहें सहस्त्रचंडी महायज्ञ  यज्ञाचार्य श्री गंगाधर जी पाठक के सानिध्य में  111 गोव्रती विद्वान पंडितो द्वारा दुर्गाष्टमी के विशेष पर्व  पर भगवती गोमाता के सानिध्य में चल रहें सहस्त्र चंडी महायज्ञ में आहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की गई।

गोरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एशिया के प्रथम गो अभयारण्य जो विश्व के लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक परम श्रद्धेय गो ऋषि स्वामी दत्तशरणानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में संचालित हो रहा है ।  मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण भारत में निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु आमजन में गौसेवा की भावना जागृत करने के लिए एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव रूपी एक विराट एवं अनुपम आयोजन मालवा की पुण्यधरा सुसनेर क्षेत्र में हो रहा है ।

अभ्यारण्य में चल रहें सहस्त्र चंडी महायज्ञ के यज्ञाचार्य पंडित गंगाधर जी पाठक ने अयोध्या में विराजित भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिलान्यास करवाया था ओर उनकी सानिध्य में रामनवमी के पुण्य पर्व पर 17 अप्रेल 2024 को दोपहर 12 बजे अभयारण्य में विराजित भगवान मीरा माधव के सम्मुख प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!