उत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

शार्ट सर्किट से लगी आग फसल जलने से बाल बाल बचा

कसया कुशीनगर

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के उजारनाथ-गुरवलिया मार्ग पर सपही बुजुर्ग गांव के मीर माइनर के समीप हाईटेंशन तार पर कौआ के बैठने से बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने लगी। इस दौरान तार से निकली चिंगारी नीचे रखे गन्ने की पत्ते पर जा गिरी, जिससे आग पकड़ लिया। आग को बेकाबू होता देख गांववालों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड और गांववालों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इससे गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ने से बच गई।

सपही बुजुर्ग निवासी केशा गोंड़ ने उजारनाथ-गुरवलिया मार्ग पर मीर माइनर के समीप गन्ने की पत्ती रखा था। रविवार की शाम चार बजे के करीब हाईटेंशन तार पर कौआ के बैठने से दोनों तार एक में चिपक गया। इससे निकली चिंगारी केशा के गन्ने की पत्ती पर जा गिरी। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख गांव के लोग मौके की तरफ दौड़ गए और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इससे बगल में खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ने से बाल बाल बच गई। सूचना पर पहुंचे लेखपाल जावेद अंसारी ने बताया कि कौआ के बैठने से आग लगी थी।आग पर काबू पा लिया गया है। कोई छती नही हुआ है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!