
दो नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
अयोध्या।
पटरंगा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर समय पर हाजिर न होने वाले दो नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा का पुलिस वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली थाना अध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश को कि दो अभियुक्त बसौढी ग्राम पंचायत में है। सूचना मिलते ही हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल राम जी के साथ मौके पर पहुंच दो वारंटी अभियुक्तों सरताज पुत्र मिराज,बदरुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन निवासीगण पैगंबर नगर बसौढी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया की दोनों अभिलेखों को न्यायालय भेज दिया गया है।