Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

दो बाइकों के टक्कर से सिसवा के पूर्व चेयरमैन कि मौत

दो बाइकों से आमने सामने टक्कर

सिसवा बाजार_ महराजगंज_ वन्दे भारत लाइव न्यूज से_ रवि कुमार कि रिपोर्ट_ सिसवा बाजार के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष 54 बर्षीय उमेश पूरी बाइक से जरुरी कार्य करने हेतु महराजगंज गये थें जिसके बाद वह दोपहर में लगभग 2 बजे अपने घर सिसवा बाजार आ रहे थे कि शिकारपुर से घुघली मुख्य मार्ग पर पुरैना के पास तेज बाइक सवार 25 बर्षीय मनोज कुमार निवासी लालपुर आमने सामने टक्कर हो गयी टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का परखच्चे उड़ गए जिसमें पूर्व चेयरमैन सिसवा कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और दूसरा बाइक सवार मनोज कुमार घायल हो गया मौजूद लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुचाया गया जहाँ डाक्टरों ने उमेश पुरी को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिनकी जानकारी होते ही सिसवा नगर वासियों में शोक कि लहर दौड़ गया |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!