
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुपस्थित श्रेणी के निर्वाचको अर्थात् 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाताओं को इस बार भी पोस्टल बैलेट की सुविधा मुहैया कराई गई है। पहले चरण के मतदान के लिये कुल 65 मतदान दल गठित किये गये हैं।15 अप्रैल को सभी 65 मतदान दल रुट चार्ट के अनुसार अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के घर वोटिंग कराने के लिये कलेक्ट्रेट से रवाना हुए।
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री शेर सिंह मीना, एसडीएम श्री राहुल सिलाढ़िया, डीपीसी श्री विष्णु त्रिपाठी सहित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।