
एसडीएम नौगढ़ डॉ.ललित कुमार मिश्र ने पूर्व सासंद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि फ्लाइंग स्क्वायड कपिलवस्तु क्षेत्र की ओर से 13 अप्रैल को आख्या प्रस्तुत की गई है। इसके मुताबिक आपका काफिला लोटन होते हुए मोहाना चौराहे पर आया। इसमें सात या आठ गाड़ियां थीं। दो गाड़ियों पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ था, फूल-मालाएं भी थीं।
इसके अतिरिक्त मोहाना थाना क्षेत्र के सिकरी में 20 से 30 लोगों के बीच सभा की गई। फ्लाइंग स्क्वायड की ही दूसरी टीम की आख्या में कहा गया है कि आपका काफिला बीएसए इंटर कॉलेज ककरहवा से बर्डपुर व विभिन्न स्थानों दुल्हा चौराहा, मोहाना चौराहा, बर्डपुर चौराहा, पंडितपुर चौराहा, बजहा मंझरिया होते हुए शोहरतगढ़ के लिए निकला। इसमें आठ गाड़ियां थीं।
इसके अतिरिक्त आप की ओर से विभिन्न स्थानों पर 35 से 40 व्यक्तियों के बीच संबोधन भी किया गया। चुनाव और त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में धारा-144 और निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू है। किसी भी काफिले या सभा के लिए पूर्व अनुमति की जरूरत होती है।
एसडीएम ने कहा कि इस रैली व काफिला निकालने के लिए भीष्म शंकर की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया न ही कोई अनुमति मिली। एसडीएम ने भीष्म शंकर से तीन दिन में जवाब तलब किया है। वहीं थानाध्यक्ष लोटन व मोहाना को जांच कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है।