Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने से डूब कर हुई वृद्ध मौत*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने से डूब कर हुई वृद्ध मौत*

जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नीलकंठ सराय गांव निवासी राम खेलाड़ी पुत्र जगरूप उम्र लगभग 65 वर्ष आज प्रातः सरयू नदी में गए थे स्नान करने की जहां नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में राम खेलाड़ी गए डूब। गये जिसे नदी में डूबे वृद्ध के शव को स्थानीय गोताखोरों की टीम ने कठिन परिश्रम कर किया बरामद नदी में वृद्ध के डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अमला राजस्व पुलिस एवं स्थानीय गोताखोर की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा कर और गोताखोरों ने नदी में डूबे वृद्ध की शुरू की तलाश वहीं उपजिलाधिकारी आलापुर सदानंद सरोज क्षेत्राधिकार राम बहादुर सिंह मौके पर मौजूद रहकर करते रहे छानबीन लगभग 2 घंटे की कठिन मशक्कत के बाद कुशल स्थानीय गोताखोर की टीम ने वृद्ध के शव को किया बरामद उपजिलाधिकारी आलापुर सदानंद सरोज ने गोताखोरो की टीम का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रदान की प्रोत्साहन राशि।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!