
सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। कुशवाहा समाज द्वारा प्रत्येक माह समाज के उत्थान के लिए बैठक का आयोजन किया जाता है। जिसमें कुशवाहा समाज के वरिष्ठ लोग शामिल होकर विभिन्न समस्याओं के अलावा उनके समाधान को लेकर चर्चा की जाती है। इसी क्रम में आज बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भीम राव अम्बेडकर जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन कुशवाहा समाज के सदस्य चौधरी प्रताप पटेल ने भगवान लवकुश की पूजा एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाराम पटेल द्वारा किया गया। बैठक में कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस पी पटेल के अलावा सुनील कुशवाहा और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।