
बंदे भारत लाइव टीवी न्यूज से ड्रा अनिल कुमार की रिपोर्ट
ललितपुर जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओले गिरे 13/04/2024 शनिवार शाम 7 पीएम मोसम विभाग ने दी एडवाइजरी आपदा प्रबंधन ओर मौसम विभाग ने किसानो को किया सावधान बताए उपाय
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए जा रहे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यह संभावित है कि जनपद ललितपुर में आगामी 1-2 दिनों में तेज हवाएं, वज्रपात एवं वर्षा हो सकती है।
उक्त के दृष्टिगत पशुपालकों/किसान साथियों एवं जनसमुदाय से अनुरोध है कि:-
1. अपनी फसल को सुरक्षित कर ले।
2. खेतों में कटी फसल को ना छोड़े।
3. बिजली के तारों के नीचे गेहूं के गट्ठर ना छोड़े।
4. पशु चारे व भूसा आदि को ढक कर रखें।
5. गेहूं क्रय केंद्र आदि पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए फसल सुरक्षित रखे जाएं।
6. वज्रपात के दौरान पक्के भवन में शरण ले।
7. वज्रपात के दौरान नदी व तालाबों के किनारे, एकल वृक्ष तथा बिजली के खंभों के पास ना जाएं।
8. विशेष रूप से बच्चों का ध्यान रखें कि वे नदी अथवा तालाब/जलाशयो में नहाने न जाए।
9. दामिनी एवं सचेत एप का अनुश्रवण करते रहें।
ललितपुर जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओले गिरे 13/04/2024 शनिवार शाम 7 पीएम मोसम विभाग ने दी एडवाइजरी आपदा प्रबंधन ओर मौसम विभाग ने किसानो को किया सावधान बताए उपाय
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए जा रहे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यह संभावित है कि जनपद ललितपुर में आगामी 1-2 दिनों में तेज हवाएं, वज्रपात एवं वर्षा हो सकती है।
उक्त के दृष्टिगत पशुपालकों/किसान साथियों एवं जनसमुदाय से अनुरोध है कि:-
1. अपनी फसल को सुरक्षित कर ले।
2. खेतों में कटी फसल को ना छोड़े।
3. बिजली के तारों के नीचे गेहूं के गट्ठर ना छोड़े।
4. पशु चारे व भूसा आदि को ढक कर रखें।
5. गेहूं क्रय केंद्र आदि पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए फसल सुरक्षित रखे जाएं।
6. वज्रपात के दौरान पक्के भवन में शरण ले।
7. वज्रपात के दौरान नदी व तालाबों के किनारे, एकल वृक्ष तथा बिजली के खंभों के पास ना जाएं।
8. विशेष रूप से बच्चों का ध्यान रखें कि वे नदी अथवा तालाब/जलाशयो में नहाने न जाए।
9. दामिनी एवं सचेत एप का अनुश्रवण करते रहें।