Uncategorizedउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में क्रिटिकल बूथ एवं वल्नरेबिल बूथों की व्यवस्थाओं से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में क्रिटिकल बूथ एवं वल्नरेबिल बूथों की व्यवस्थाओं से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई


चित्रकूट 12 अप्रैल 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में क्रिटिकल बूथ एवं वल्नरेबिल बूथों की व्यवस्थाओं से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी में उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों से सभी मतदान केंद्रों का दोबारा निरीक्षण अवश्य करवाले सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, रैंप, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल आदि सभी व्यवस्थाएं होना चाहिए उस क्षेत्र के हल्का लेखपालों को भी इस कार्य में लगाया जाए, उन्होंने कहा कि बूथ लेवल ऑफीसरों को भी निर्देश दें कि जो 85 प्लस के ऊपर गांव में मतदाता है उसमें जो मतदान केंद्र पर मतदान करने आना चाहते हैं उनको बूथ पर ही मतदान करवाया जाए जो मतदान केंद्रों पर आने-जाने में असमर्थ है उनके प्रपत्र भरवाकर तत्काल उपलब्ध कराया जाए ताकि उनका मतदान कराए जाने की व्यवस्था की जा सके, उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि जो क्रिटिकल व बल्नरेविल बूथ है उसकी सूची यह बनाई जाए कि किस विधानसभा क्षेत्र, थाना व तहसील में है विवरण सहित उपलब्ध कराए, उन्होंने उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण लगातार करते रहे जिन मतदान केंद्रों पर कोई कमियां हैं उनको तत्काल दूर कराया जाए तथा गांव पर अराजक तत्वों पर नजर रखें और उन पर कार्यवाही भी कराई जाए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण संपन्न कराना हम आप सबका दायित्व है, अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत गांवों का भ्रमण करके जो निर्वाचन को प्रभावित कर सकता है उनको चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके उन्होंने यह भी कहा कि आगामी अंबेडकर जयंती एवं रामनवमी को लेकर भी जो सभा जुलूस आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे उसके संबंध में भी सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, राजापुर निष्ठा उपाध्याय, मऊ जयकरन सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!