अमरपाटन – फर्जी आईडी के सहारे ले जा रहे पैसे में जननी एम्बुलेंस में चालक , आज सतना से एक मरीज जो की पेटदर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल भर्ती हुआ था , आज जब छुट्टी हुई तो जननी एम्बुलेंस चालक ने पैसे के लालच में मरीज को छोड़ने फर्जी आई डी 108 काल सेंटर में मरीज से लगवॉइ और रामनगर छोड़ दिया , यही नहीं जब गाड़ी रुकवाई तो मरीज की पत्नी को चालक से अबॉर्शन की कहानी रच दी , जननी एम्बुलेंस इमरजेंसी जैसी सुविधा को चालक की लापरवाही से जरूरत मंद लोगों को लाभ नही मिल पा रहा हैं,और चालक पैसे कमाने के चक्कर में फर्जी आईडी बुक कर जननी एम्बुलेंस का दुरूपयोग कर रहे हैं ।
2,503 Less than a minute