ङीङवाणा-कुचामनताज़ा ख़बरें

श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ…

अङकसर ग्रामवासियों द्वारा आयोजित श्री राम कथा

जिले के कुचामन ग्राम पंचायत के निकटवर्ती ग्राम अङकसर में कोठी वाले बालाजी मंदिर में चैत्र सुदी नवरात्रि ओर हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर प्रभु संबंध ओर श्री रामकथा का भव्य आयोजन हो रहा है जिसमें पंडित हरिशंकर दाधीच ने विधि विधान से पूजा करवा कर कलश यात्रा प्रभु कृपा से प्रारम्भ करवाई जो श्री ठाकुर जी मंदिर से गांव के मुख्य मार्गों ओर चौक से होती हुई श्री कोठी वाले बालाजी मंदिर पहुंची जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश धारण करके ङीजे के साथ कथा स्थल पहुंची व श्री रामचरित्र मानस ग्रंथ को सिर पर धारण कर श्री सोहन लाल शर्मा ने कथा स्थल
पहुंचाई…..
कथा वाचक ब्रम्हचारी श्री शिवबली जी महाराज वृंदावन वाले कर रहे हैं जिसमें प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से 6:30 बजे तक, कथा वाचन का समय दोपहर 1 बजे से 4:30 बजे तक रहेगा तथा कथा का शुभारंभ दिनाँक 9 अप्रैल 2024 से समापन 17 अप्रैल को होगा।

संवाददाता- नटवर लाल जांगिड़
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज जिला ङीङवाणा-कुचामन

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!