अन्य खबरेआजमगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

आजमगढ़ जिले में सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज

आजमगढ़ में 30 रोजा पूरा होने के बाद गुरुवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जनपद में 249 ईदगाहों व 336 मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर त्योहार की मुबारकबाद दी। इसके बाद घर-घर जाकर सेवईयों का लुफ्त उठाया। वहीं शहर के बदरका ईदगाह पर भारी संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने नमाज़ अदा की। बच्चों में विशेष ख़ुशी थी। यहाँ पर सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली समेत तमाम जनप्रतिनिधि हिन्दू मुस्लिम सभी लोग मुबारकबाद देने के लिए मौजूद रहे। सभी ने ईद को भाई चारे का प्रतीक बताया। एक डॉन पूर्व ही मुबारक चांद के साथ ही ईद की खुशियां शुरू हो गई थी। रहमतों और बरकतों के पाक महीने रमजान ने अलविदा कहते हुए नई रोशनी और नई उमंग से हर आमो-खास को सराबोर कर दिया। आजमगढ़  में मुस्लिम समुदाय में ईद के त्यौहार की धूम रही और लोगों ने दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बदरका ईदगाह पर प्रशासनिक लोगों के साथ जन प्रतिनिधि भी उपस्थित होकर लोगों को ईद की बधाई दी। बुधवार को तीस रोजा पूरा होने के बाद गुरुवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर में लोगों ने मस्जिद दलाल घाट, मस्जिद जमातुर रशाद, जामा मस्जिद, ईदगाह बदरका, मस्जिद हरबंशपुर, सिधारी में ईद की नमाज अता की। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और सेवईयों का लुत्फ उठाया। ईद के मुबारक मौके पर लोगों ने कहा कि यह खुशियों का त्यौहार है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!