
लालगंज-प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने ईद पर मुबारकबाद देते हुए कहा है कि ईद उल फितर का त्यौहार आपसी भाई चारा और कौमी एकता की मजबूती के लिए दिली खुशियां लेकर आया करता है। आराधना मिश्रा मोना व प्रमोद तिवारी ने कहा है कि हमारे मुल्क की तरक्की में प्रेम एवं सौहार्द का मजबूत माहौल बनाये रखने के लिए ईद पर हमें तरक्की व खुशहाली के लिए वातावरण बनाए रखने में सदैव एकजुटता रखनी चाहिए। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के मुताबिक राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी आज ईद पर रामपुर खास के विभिन्न इलाकों में लोगों से मुलाकात करेंगे।