Uncategorizedताज़ा ख़बरें

*आजीविका संसाधन केंद्र भवन का खिड़की दरवाजा मेनगेट ले उड़े चोर*

 

कुछ इसी तरह का हाल आजीविका संसाधन केंद्र सोनहत का भी है पिछले कई सालों से कचरा कलेक्ट करने कोई नहीं आया और देख रेख के आभाव में कचरा घर बर्बाद हो रहा है प्रशासन को लाखों का चुना लग रहा है।

चोरों के मौज हैं दिनों दिन भवन के सारे सामग्री जैसे भवन की खिड़की बॉउंड्री का मेंन गेट ऊपर की सीट लोहे की पाइप इत्यादि सारे धीरे धीरे करके पार होते जा रहे हैं। इसी तरह चलता रहा तो कुछ दिनों बाद वहाँ सिर्फ खाली मैदान ही नजर आयेगा।

बयान -: राम लाल राजवाड़े सचिव।

इस मामले में जब हमने वर्तमान पंचायत सचिव से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया की ये निवर्तमान सरकार के कार्यकाल के समय से ही बंद है और बजट का भी आभाव है जिसके कारण कचरा कलेक्शन बंद है मामला जानकारी में है मैं इसकी सूचना जल्द अपने उच्च अधिकारीयों को दूंगा और आने वाले समय में फिर से इसकी शुरुआत की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!