

चोरों के मौज हैं दिनों दिन भवन के सारे सामग्री जैसे भवन की खिड़की बॉउंड्री का मेंन गेट ऊपर की सीट लोहे की पाइप इत्यादि सारे धीरे धीरे करके पार होते जा रहे हैं। इसी तरह चलता रहा तो कुछ दिनों बाद वहाँ सिर्फ खाली मैदान ही नजर आयेगा।
बयान -: राम लाल राजवाड़े सचिव।
इस मामले में जब हमने वर्तमान पंचायत सचिव से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया की ये निवर्तमान सरकार के कार्यकाल के समय से ही बंद है और बजट का भी आभाव है जिसके कारण कचरा कलेक्शन बंद है मामला जानकारी में है मैं इसकी सूचना जल्द अपने उच्च अधिकारीयों को दूंगा और आने वाले समय में फिर से इसकी शुरुआत की जाएगी।