धनजी गुर्जर के घर भेरुजी महाराज के रात्री को जागरण देकर महा प्रसादी का आयोजन किया गया।
रोहट क्षेत्र की चतराड़ा भाकरी।
में धनजी गुर्जर के निवास स्थान पर चैत्र नवरात्रि के मौके पर भेरुजी महाराज के सोमवार को रात्रि को जागरण देकर मंगलवार को महा प्रसादी का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो की संख्या में आसपास के ग्राम वासी प्रसादी में शामिल हुए इस दौरान उकार भारती जी महाराज ढाबर खारड़ा जीएसएस के उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया ,सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी पुर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह खारोल, भंवरलाल मेघवाल, वार्ड पंच विरम भाई गुर्जर , कालू भाई सेन, हरि भाई ,गोपाल, शैतान गुर्जर ,शिवराज ,नारायण सिंह व ग्राम वासी मौजूद रहे