ताज़ा ख़बरेंबिहार

बिहपुर थाना के पदस्थापित चौकीदार घायल, बाल बाल बचे उनकी जिंदगी

टाटा 407 ने मारी जोर की धक्का।

भागलपुर जिला के थाना बिहपुर में पदस्थापित चौकीदार क्षेत्रभ्रमण करने के दौरान एनएच 31 बाबा महंत स्थान चौक के समीप मोटरसाइकिल पर रोड को पार कर रही थी इसी समय तेज गति से आ रही टाटा 407 की गाड़ी ने जोरदार धक्का मार दी ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल से उछलकर चौकीदार रोड पर गिर गए जिससे कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ महंत स्थान में ड्यूटी में लगाई पुलिस कर्मी उन्हें अस्पताल लेकर गए ।अभी वह खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं ।प्रशासन के द्वारा गाड़ी थाना झंडापुर लेकर गई प्रशासन के द्वारा आगे की करवाई जा रही है। न चौक के दोनों साइड किसी तरह का स्पीड ब्रेकर के साथ-साथ स्टॉपर नहीं लगाने से आए दिन एक न एक दुर्घटना घट ही रही है जिससे कि लगता है कि प्रशासन का नजरिया आजकल जनता के ऊपर से उठ ही गया हो क्योंकि एनएच 31 बाबा महंत स्थान चौक घनी आबादी के बीच से गुजरती है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!