
भवति हनुमान मंदिर में भव्य रूप में मनाया जाएगा हनुमानजी का प्राकट्योत्सव,
- होंगे कई धार्मिक आयोजन, समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
अंजड:- श्री भवति हनुमान मंदिर में आगामी 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान प्राकट्योत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा तथा बाबा का पूजन अर्चन, अभिषेक, हवन, कन्या पूजन व भोज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी हेतु भवति हनुमान समिति की आवश्यक बैठक रखकर समिति सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया व सदस्य तैयारियों में जुट गए है।
बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 23 अप्रैल को भगवान हनुमान जी महाराज का प्राकट्योत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा व मन्दिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन सम्पन्न किये जायेंगे जिसमे नगर सहित क्षेत्र से हजारों श्रद्धालुजन उपस्थित होंगे।
दो दिन में यह होंगे आयोजन:-
हनुमान जन्मोत्सव से एक दिन पूर्व 22 अप्रैल सोमवार को शाम 07 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा, पश्चात रात्रि 12 बजे से पण्डित रत्नेश सोहनी एवं उनके दल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन के बाद श्री भवति हनुमान जी का गंगाजल, गाय के दूध, गन्ने के रस, तिल्ली के तेल, विभिन्न औषधियों तथा अनेक फालो के रसों आदि से रुद्र महाभिषेक किया जाएगा अभिषेक का दौर रातभर चलेगा तथा बाबा का पुराना चोला उतारकर नया चोला चढ़ाया जाएगा तथा सुबह 4 बजे से बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर 23 अप्रैल, मंगलवार को सुबह सूर्योदय के साथ बाबा की प्रातःकालीन महाआरती की जाएगी।
उसके बाद मन्दिर प्रांगण में सुबह 8 बजे से हवन किया जाएगा तथा दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति कर कन्या पूजन एवं कन्या भोज के बाद भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा जो रात्रि 8 बजे तक चलेगा। वही शाम 7 बजे हजारों भक्तों की मौजूदगी में श्री भवति बाबा की संगीतमय महाआरती की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हनुमान प्राकट्योत्सव पर नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 12 से 15 हजार श्रद्धालु भवति हनुमान मन्दिर पहुचते है व बाबा के दर्शन कर भोजन प्रसादी ग्रहण करते है।
यह हो रही तैयारी:-
समिति द्वारा मन्दिर की साफ सफाई व मन्दिर पहुँचमार्ग जो कच्चा है उसका समतलीकरण व रोड किनारे झाड़ियों की कटाई छटाई के अलावा भोजन शाला, भव्य भोजन पांडाल, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि की तैयारिया शुरू की जा चुकी है।
दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि:-
बैठक के दौरान समिति के पूर्व सदस्य स्व. सुभाष मुकाती व स्व.सुशील पाटीदार को दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
दोनो सदस्य समिति के बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता थे तथा नगर के सभी सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में अपनी महती भूमिका निभाते थे। कुछ माह पूर्व दोनों का असामयिक दुखद निधन हो गया था।