Uncategorizedताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भानपुरी मंडल में आना हम सब के लिए सौभाग्य की बात-केदार कश्यप

भानपुरी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर जिला अन्तर्गत छोटे आमाबाल में 8 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर आज भाजपा मंडल भानपुरी कार्यालय में मंडल के जोन प्रभारी एवं शक्ति केन्द्र प्रभारी संयोजकों की बैठक आह्त की गयी।

बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि विश्व के सबसे बड़े नेता, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे मंडल में आ रहे हैं जिन्हें सुनने देखने के लिए पूरी दुनिया आतुर रहती है वैसे युग पुरूष हमारे यहां आ रहा है।

स्व बली राम कश्यप जी के प्रति अपार निष्ठा के कारण ही मोदी जी ने हमारे स्थान को कार्यक्रम हेतू चुना है।कार्यक्रम हमारे घर में हो रहा है एैसी भावना से हमें कार्यक्रम में सहयोग और सेवा करने की आवश्यकता है।कोई कार्यकर्ता अपने को छोटा बड़ा ना समझे, महिलाओं की संख्या अधिक से अधिक हो और उनके कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने उनके बैठने और उनको पुनः घर तक पहुंचाने की हमारी जिम्मेदारी होगीऔर निश्चित ही आप सभी के सहयोग से यह एक एैतिहासिक कार्यक्रम होगा।


विधानसभा प्रभारी मनोज जैन जी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं की है और युवा मोर्चा को विशेष तौर पर इसके लिए रैली के माध्यम से प्रचार करने की जरूरत है।
भानपुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल ने कहा कि आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ता हो और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप लोगो को यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी है और इसे निभाने के लिए अपने आप से ही हमें जिम्मेदारी लेनी होगी।


आज के मंडल बैठक में जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान, विजय पांडे, भूषण गुप्ता,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, प्रवीण सांखला,भास्कर जोशी, दिलीप पानीग्राही,दिपक गुप्ता, संपत कश्यप, मुकेश दिवान,तुलसु कश्यप, नकुल भारती, गणेश सेठिया, खितेश मौर्य,शेख सिराज्जुदीन,महादेव दिवान,शेख असगर, लखमू कश्यप, साधु बघेल, हरबंधु बघेल,लुदर सेठिया,खगेश्वर कश्यप, घनश्याम पांडे,बुधुराम , जीवनाथ बघेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!