
vande bharat live tv news कैमुर बिहार से अफसार आलम
मंगलवार को कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में मुंडेश्वरी होत्सव के आयोजन हेतु बैठक की गई बैठक में कलाकारों के चयन हेतु उप विकास आयुक्त कैमूर की अध्यक्षता में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य साखा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवान पुर को आयोजन समीती के रूप में जिला अधिकारी द्वारा नामित किया गया और आयोजन समीती को निर्देश दिया गया की चुंकी आदर्श आचार संहिता लागू है अतः सभी कार्य क्रम 9 बजे तक संपन्न करना सुनिश्चित करेंगे बैठक में माता मुंडेश्वरी मंदिर जाने वाले सड़कों की पीचीं एवं रेलिंग के पेंटिंग का काम भी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देशित किया गया जिलाधिकारी द्वारा किर्य क्रम के दौरान आम जनो की सुविधा के लिए अस्थाई सौचालय का निर्माण एवं पीने का पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए यह निर्देश भी दिया बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को मेडीकल टीम ,दवाई सहित, की उपलब्धता हेतु कार्यवाही का निर्देश जिला अधिकारी द्वारा जारी किया गया बैठक में अपर समाहर्ता कैमूर ओमप्रकाश मंडल उप विकास आयुक्त कैमूर ज्ञान प्रकाश सहित सभी पदाधिकारी एवं आयोजन समीती के सदस्य भी मौजूद रहे