Uncategorizedताज़ा ख़बरें

हरियाणा काग्रेस ने जारी की लिस्ट

हरियाणा में काग्रेस ने जारी करे 9 सीटों के नाम 5 नामो पर होर लग सकती है मोहर

संपादक : अमनदीप सिंह मनी भाटिया 

कांग्रेस ने हरियाणा लोकसभा की नौ सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता भगत चरण दास की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। इन सीटों के पैनल बना लिए गए हैं। अब इन नामों पर अंतिम मुहर पांच अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी

नई दिल्ली में आयोजित बैठक में हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नीरज दांगी व यशोमति ठाकुर मौजूद रहे। बैठक में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नौ सीटों पर लगभग नाम फाइनल हो चुके हैं।

दो से तीन सीटों पर दो-दो नाम शामिल किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि नामों को लेकर कोई असमंजस नहीं है। पार्टी की सोच है कि वह हर सीट पर समीकरण को देखते हुए जिताऊ उम्मीदवार को उतारे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!