
* **जिला प्रेस क्लब जावरा की मीटिंग , पत्रकार एवं पुलिस परिवार कालूखेड़ा का होली मिलन समारोह अयोजित : मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना, महा महामंडलेश्वर स्वामी जी का सम्मान एवं पत्रकार वार्ता का आयोजन**जावरा /जिला बास्केटबॉल संघ जावरा, आरएसएस जिला जावरा, बजरंग दल जिला जावरा एवं विश्व हिंदू परिषद जावरा, की कार्य प्रणाली पर आधारित जावरा, पिपलोदा, ताल, एवं आलोट तहसील के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का संगठन जिला प्रेस क्लब जावरा एवं पुलिस परिवार कालूखेड़ा का होली मिलन मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना महामंडलेश्वर 1008 श्री मधुसूदानंद जी महाराज का सम्मान, पत्रकार वार्ता तथा जिला प्रेस क्लब जावरा की बैठक का संयुक्त आयोजन मां अन्नपूर्णा आश्रम सेमलिया तीर्थ तहसील पिपलोदा में किया गया । सर्वप्रथम मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना जिला प्रेस क्लब जावरा अध्यक्ष जगदीश राठौर अध्यक्ष, सदस्य श्रीमती मधुबाला राठौर , पुत्री नेहा राठौर सदस्य रमेश धाकड़ , एवं अन्य सदस्यों की । तत्पश्चात जिला प्रेस क्लब जावरा के सभी पदाधिकारीयों व सदस्यों 1008 महामंडलेश्वर श्री मधुसूदानंद जी महाराज का पुष्प माला, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ समिति अध्यक्ष संतोष मेडतवाल ने उपस्थित सभी पत्रकारों को केसरिया दुपट्टा बनाकर सम्मान किया । शक्तिपीठ स्थित सभागार में जिला प्रेस क्लब जावरा की बैठक अध्यक्ष जगदीश राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में महामंत्री भेरूलाल मालवीय , उपाध्यक्षगण डॉ जाकिर कुरैशी (जावरा), एजाज शेख (पिपलोदा) राकेश मालवीय(कालूखेड़ा) मुकेश नाथ राठौर (कालूखेड़ा) अवध नारायण मालपानी (सुखेड़ा) कांतिलाल दडिंग ( गोंदी धर्मसी) राजू मेवाड़ा (जावरा) वाजिद पठान (जावरा) सुनील जोशी, धनपाल भंडारी (पिपलोदा रियावन) मधुबाला राठौर (जावरा) लखन पवार (जावरा) लक्ष्मी नारायण बगड़ धाकड़(चिकलाना) आरिफ खान एवं मोहम्मद शरीफ कुरैशी उपस्थित रहे । बैठक के उपरांत पुलिस परिवार एवं पत्रकार परिवार का होली मिलन एवं बधाई का सिलसिला चला । कालूखेड़ा थाना प्रभारी संतोष चौरसिया एवं जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष जगदीश राठौर ने पत्रकारों एवं पुलिस जवानों का एक दूसरे से परिचय कराया । कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष एजाज शेख एवं सचिव मुकेश नाथ ने विभिन्न स्थानों से आए पत्रकारों के प्रति आभार माना ।