‘ लालडिग्गी पोखर के टेंडर पर उठे सवाल
नगर निगम द्वारा एक बार फिर शहर की लालडिग्गी पोखर के रखरखावा का टेंडर जारी किया गया है । इसे लेकर सवाल उठा है और नगर निगम में ही लिखित आपत्ति दायर की गई है । जिसमें कहा गया है कि जब पहले से यह पोखर तीस वर्ष के किराये पर है तो अब टेंडर । इस संबंध में वर्ष 2002 में खुद तीस वर्ष के लिए पोखर को किराये पर ले चुके इमरान खां की ओर से नगर निगम में आपत्ति दायर की गई है । जिसमें कहा गया है कि नगर निगम ने गलत तरीके से टेंडर जारी किया है । पूर्व में भी एक बार ऐसा ही किया था । तब वे नगर निगम के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे । वहां नगर निगम ने टेंडर वापस लिया था । अब फिर वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है । अगर नगर निगम ने टेंडर वापस न लिया तो वे अवमानना का केस करेंगे । कहना है कि इस पोखर को डीएम के प्रस्ताव पर तीस वर्ष के लिए किराये पर दिया गया था । बावजूद इसके अब नगर निगम ने स्मार्ट सिटी की ओर से इसके रखरखाव का टेंडर जारी किया है । इस विषय में स्मार्ट सिटी के अधिकारी मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र का कहना है कि वैसे तो टेंडर रखरखाव का जारी किया है । फिर भी पुराना कोई प्रकरण है तो देखने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा ।