Uncategorizedताज़ा ख़बरें

एडीएम अनूपगढ़ ने सिर का औचक निरीक्षण किया

पेयजल संग्रहण के लिए निर्देशित किया

एडीएम अनूपगढ़ ने 197 आरडी मोमेवाला हैड का किया निरीक्षण
अनूपगढ़, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री ओमप्रकाश सहारण ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल डिग्गी का निरीक्षण कर पेयजल संग्रहण की व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया। पानी के संग्रहण के संबंध में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल ससांधन से जानकारी ली गई तथा उन्हें उपयुक्त व्यवस्था कराने के संबंध में निर्देशित किया। पेयजल के संबंध में किसी प्रकार से कोई कमी न रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा संग्रहित पानी के सदुपयोग के संबंध में निर्देशित किया गया तथा पानी की डिग्गियों को संपूर्ण भरवाया जाकर उनका पर्यवेक्षण करें। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पुनर्गठित पेयजल योजना मघेवाली ढाणी पहुंचे। जलदाय विभाग में बने ओवरहैड टैंक, सीडब्ल्यूआर, पंप हाउस व फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पाइप लाइनों के अगर लीकेज हैं, तो उन्हें तुरंत सही करवाया जाये।
निरीक्षण के दौरान जैतसर मघेवाली ढाणी के स्टोरेज टैंक में मोटरे लगाकर पानी भरा जा रहा का निरीक्षण किया। जिसके चलते आने वाले दिनों में पेयजल आपूर्ति को लेकर परेशानी न आए, इसके लिय संबधित अधिकारी को निर्देशित किया।

लोकेशन अनूपगढ़ जिला अनूपगढ़
संवाददाता गोपी बेनीवाल हां सही है सही है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!